Stampede at the National Stadium: राष्ट्रीय स्टेडियम में मची भगदड़, 12 लोगों की मौत, इंडियन ओशियन आईलैंड गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी देखने आए थे 50 हजार दर्शक
Stampede at the National Stadium: राष्ट्रीय स्टेडियम में मची भगदड़, 12 लोगों की मौत, इंडियन ओशियन आईलैंड गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी देखने आए थे 50 हजार दर्शक
एंटानानारिवो। Stampede at the National Stadium मेडागास्कर की राजधानी एंटानानारिवो में एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई और 80 लोग घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा इंडियन ओशियन आईलैंड गेम्स के उद्घाटन समारोह के दौरान हुआ।
Stampede at the National Stadium घटना को लेकर मेडागास्कर के प्रधानमंत्री क्रिश्चियन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायल हुए लोगों के इलाज के निर्देश दिए।
राष्ट्रपति ने घटना पर जताया दुख
राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना ने स्टेडियम में मची भीड़ के कारण लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रवेश द्वार पर भगदड़ मच गई। बहुत से लोगों को चोटें आई हैं। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद लोगों के साथ राष्ट्रपति ने भी मौन रखा।
12 killed, 80 injured in Madagascar stadium stampede
Read @ANI Story | https://t.co/p01FGeZIbr #Madagascar #Stampede pic.twitter.com/ucce2Oyq74
— ANI Digital (@ani_digital) August 25, 2023

Facebook



