गाजा में इजराइल के हमले में बच्चों और महिलाओं समेत 14 फलस्तीनी मारे गये : अस्पताल

गाजा में इजराइल के हमले में बच्चों और महिलाओं समेत 14 फलस्तीनी मारे गये : अस्पताल

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 05:36 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 05:36 PM IST

दीर अल-बलाह, दो जून (एपी) गाजा पट्टी में सोमवार को इजराइल द्वारा एक आवासीय इमारत पर किए गए हमले में 14 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह हमला जबालिया शरणार्थी शिविर पर किया गया।

शिफा और अल-अहली अस्पतालों ने इस हमले में मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि मरने वालों में पांच महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं।

इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

एपी योगेश अविनाश

अविनाश