मात्र 39 मिनट में तय होगा 15 घंटे का सफर, सुपरसोनिक विमान एक्स-59 का परीक्षण आज

X-59 Supersonic aircraft : अमेरिकी अंतर‍िक्ष एजेंसी नासा ने सुपरसोनिक विमान एक्स-59 का  ऐलान किया था, जिसे Son Of Concorde कहा जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - July 26, 2023 / 10:12 AM IST,
    Updated On - July 26, 2023 / 10:12 AM IST

X-59 Supersonic aircraft

नई दिल्ली : X-59 Supersonic aircraft : आपको दुनिया का पहला सुपरसोनिक वाणिज्यिक विमान Concorde याद होगा। आवाज से भी दोगुनी रफ्तार वाला यह विमान 3 घंटे से भी कम समय में न्‍यूयॉर्क से लंदन ले जा सकता था। इसकी स्‍पीड 2172 किलोमीटर प्रत‍िघंटे थी। लेकिन इसके रखरखाव का खर्च इतना ज्‍यादा था कि संभालना मुश्क‍िल हो रहा था। इसी बीच 2000 में एक हाई प्रोफाइल हादसा हुआ और इसका संचालन रोक दिया गया। अब तकरीबन 20 साल बाद इस विमान की वापसी हो रही है। इसका नाम नासा ने एक्स-59 रखा है, जिसकी स्‍पीड कॉनकार्ड के मुकाबले कम होगी। इससे अलग ब्रिटिश एव‍िएशन एक्‍स्‍पर्ट एक ऐसे विमान की कल्‍पना कर रहे हैं, जो 2 घंटे से भी कम समय में दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचा देगा। इसकी गत‍ि हैरान करने वाली होगी।

यह भी पढ़ें : किराए के मकान में इस हालत में मिली ब्यूटीशियन, देखकर पुलिस भी रह गई दंग, जानें क्या है पूरा मामला 

आज किया जाएगा सुपरसोनिक विमान एक्स-59 का परीक्षण

X-59 Supersonic aircraft : अमेरिकी अंतर‍िक्ष एजेंसी नासा ने सुपरसोनिक विमान एक्स-59 का  ऐलान किया था, जिसे Son Of Concorde कहा जा रहा है। नासा आज इस विमान का परीक्षण करेगा। एजेंसी ने कहा था कि जल्‍द ही यह विमान अपनी पहली उड़ान भरेगा। कॉनकार्ड की तुलना में छोटा, धीमा और लगभग 1500 किलोमीटर प्रत‍िघंटे की रफ्तार वाला यह विमान न्‍यूयॉर्क से लंदन की यात्रा का समय लगभग 3:30 घंटे कम कर देगा। लेकिन ब्रिटेन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ ऐसे प्रयोग किए जा रहे हैं, जिससे यात्रा की रफ्तार कई गुना हो जाएगी। लंदन से सिडनी 2 घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा। अभी लंदन से सिडनी जाने में 22 घंटे का समय लगता है। वहीं न्यूयॉर्क से शंघाई की दुरी मात्र 39 मिनट में पूरी होगी, जबकि सामान्य समय में न्यूयॉर्क से शंघाई जानें में 15 घंटों का समय लगता है। एक्‍सपर्ट ने इनका नाम फ‍िलहाल सबऑर्बिटल फ्लाइट्स रखा है।

यह भी पढ़ें : Kargil vijay diwas 2023: MIG-29 विमानों ने कारगिल युद्ध स्मारक के ऊपर से भरी उड़ान, ‘हट ऑफ रिमेंबरेंस’ संग्रहालय पहुंचे रक्षामंत्री 

विमान की रफ्तार 5632 किलोमीटर प्रत‍िघंटा

X-59 Supersonic aircraft : सीधे शब्दों में कहें तो सबऑर्बिटल फ्लाइट्स जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन और रिचर्ड ब्रैनसन के वर्जिन गैलेक्टिक जेट प्रोग्राम द्वारा तैनात किए गए रॉकेटों के समान होंगी। यह 3500 मील यानी 5632 किलोमीटर प्रत‍िघंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकेंगी। यानी न्यूयॉर्क से शंघाई तक सिर्फ 39 मिनट में पहुंच सकेंगे। अभी 15 घंटे तक लगते हैं। न्यूयॉर्क से लंदन की यात्रा भी एक घंटे से कम समय में इससे पूरी की जा सकेगी। अनुमान तो यहां तक है कि सबऑर्बिटल फ्लाइट्स 2 घंटे के भीतर पृथ्वी पर कहीं भी पहुंच सकती हैं।

यह भी पढ़ें : ‘गदर 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल नहीं होंगी अमीषा पटेल, चौंकाने वाली है वजह 

मैदान में उतरे एलन मस्‍क

X-59 Supersonic aircraft : एक रिपोर्ट के मुताबिक, यही वजह है कि एलन मस्‍क और अन्‍य बिजनेसमैन स्‍पेस टूरिज्‍म से आगे सुपरसोनिक फ्लाइट्स के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। 2020 में स्पेसएक्स ने अपने स्टारशिप रॉकेट की योजना का खुलासा किया था। तब कहा गया था कि यह विमान एक घंटे से भी कम समय में 100 यात्रियों को एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक ले जाने में सक्षम होगा। हाल ही में चीनी कंपनी स्पेस ट्रांसपोर्टेशन ने अपने पंखों वाले रॉकेट के परीक्षण की घोषणा की। इसकी पहली उड़ान 2024 और अगले वर्ष चालक दल के साथ यह सफर करेगी। 2018 में लॉन्च किया गया तियानक्सिंग यान लगभग एक घंटे में 4,300 मील की यात्रा पूरी करेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें