Huge fire in school: स्कूल के अंदर पढ़ाई कर रहे थे बच्चे, तभी अचानक लगी भीषण आग, चपेट में आने से 17 छात्रों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल
Huge fire in school: स्कूल के अंदर पढ़ाई कर रहे थे बच्चे, तभी अचानक लगी भीषण आग, चपेट में आने से 17 छात्रों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल
Huge fire in school | Image Source: @nemanigeria
नाइजीरिया: Huge fire in school नाइजीरिया के पश्चिमोत्तर प्रांत ज़म्फारा में एक छात्रावास में भीषण आग गई। जिसमें 17 छात्रों की जलकर मौत हो गई है। जबकि कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद अफरतफरी का माहौल हो गया है।
Huge fire in school मिल जानकारी के अनुसार, घटना नाइजीरिया के उत्तर पश्चिमी इलाके के नमोदा जिले के एक इस्लामिक स्कूल में हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूल में कक्षाएं लगी थी। इसी दौरान अचानक आग भड़क उठी। इस दौरान स्कूल में 100 बच्चे मौजूद थे।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग स्कूल के आस-पास जमा की गई लकड़ियों, जिन्हें स्थानीय तौर पर “कारा” के नाम से जाना जाता है, जिसे एक अज्ञात व्यक्ति ने जला दिया। जिससे पूरे स्कूल में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग तीन घंटे से अधिक समय तक लगी रही और स्थानीय स्कूल अधिकारियों ने पहले माना कि सभी छात्रों को निकाल लिया गया है, हालांकि आग बुझने के बाद पता चला कि सभी छात्रों को नहीं निकाला जा सका था।
*FIRE OUTBREAK IN ZAMFARA STATE*
The National Emergency Management Agency (NEMA) Sokoto Operations office has received report of a tragic fire incident that occurred in the Kaura-Namoda Local Government Area of Zamfara State in the early hours of Wednesday, February 5, 2025.… pic.twitter.com/MttBsK3CN9
— NEMA Nigeria (@nemanigeria) February 5, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



