mexico road accident
नई दिल्ली। 18 dead as Mexico bus plunges into gorge पश्चिमी मेक्सिको में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बस के चट्टान से गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 33 अन्य लोग घायल हो गयाहै। जानकारी के अनुसार पर्यटकों को ले जा रही ये बस मेक्सिको के नैयरिट राज्य के कॉम्पोस्टेला में पलट गई।
Read More: पत्नी की जगह सास हुई प्रेग्नेंट, दामाद संग मना ली हनीमून, खुलासे के बाद हुआ तलाक!
18 dead as Mexico bus plunges into gorge आपातकालीन कर्मचारी दुर्घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया। बताया गया कि ये बस गुआयाबीतोस जा रही थी और सड़क से फिसलकर खाई में पलट गई।
जिस नैयरिट राज्य में ये भीषण सड़क हादसा हुआ, वहां के अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि ये टूरिस्ट बस शनिवार की रात को राज्य की राजधानी टेपिक और प्यूर्टो वालार्टा के पर्यटन स्थल को जोड़ने वाले राजमार्ग पर करीब 15 मीटर (49.21 फीट) गहरी खाई में गिर गई।
Mexico tourist bus crash kills 18
Read @ANI Story | https://t.co/g8Dob6FHzp#Mexico #BusCrash #Accident pic.twitter.com/2JUp5p0BbD
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2023