फिलीपींस के जोलो स्थित गिरजाघर में भीषण बम धमाके,19 की मौत, 48 घायल

फिलीपींस के जोलो स्थित गिरजाघर में भीषण बम धमाके,19 की मौत, 48 घायल

  •  
  • Publish Date - January 27, 2019 / 05:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

फिलीपींस।दक्षिणी फिलीपींस के जोलो स्थित एक गिरजाघर में रविवार सुबह दो भीषण बम धमाके हुए हैं। जिनमें 19 लोग मारे गए और 48 लोग बुरी तरह से घायल हुए है।

ये भी पढ़ें –बाबा रामदेव ने सरकार से की गुजारिश आने वाले समय में किसी सन्यासी को भी मिले भारत रत्न

बताया जा रहा है कि स्थानीय समयनुसार सुबह आठ बजे ये दो धमके हुए हैं। फिलीपीन के पुलिस प्रमुख का कहना है कि दक्षिणी फिलीपींस में कैथेड्रल पर बम हमले में 19 लोग मारे गए हैं और 48 घायल हुए है। मारे गए लोगों की संख्या और अधिक हो सकती है। क्योकि हमले के वक्त गिरजाघर में प्रार्थना सभा चल रही थी।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>The Associated Press: Philippine national police chief says 19 killed, 48 wounded in bomb attack on cathedral in southern Philippines. <a href=”https://t.co/svThUJFPE7″>https://t.co/svThUJFPE7</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1089382049591500800?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 27, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ध्यान देने वाली बात यह है कि विस्फोट मिंदनाओ में मुसलमानों के लिए एक बड़े स्वायत्त क्षेत्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाले कानून बैंग्सामोरो ऑर्गेनिक लॉ (बीओएल) को जोलो द्वारा खारिज किये जाने के बाद हुआ है।

जोलो ने सोमवार को हुए जनमत संग्रह में इस कानून को खारिज कर दिया था लेकिन दूसरे मुस्लिम बहुल प्रांतों का समर्थन मिलने के कारण इस कानून को भारी मतों से मंजूरी मिल गई थी।