High speed Mazda collided with a tree, driver's condition critical, Speeding Mazda collided with a tree
याओंडे: 19 passengers killed in bus and truck collision कैमरून में एक बस के ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार कम से कम 19 यात्रियों की मौत हो गई। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। परिवहन मंत्री जीन अर्नेस्ट मासेना नगाले बिबेहे ने बताया कि एसेका शहर जा रही इस बस का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक से जा टकराई।
19 passengers killed in bus and truck collision बिबेहे ने कहा कि इस हादसे में बस में सवार ज्यादातर लोगों की जान चली गई। उन्होंने बताया कि यह हादसा दाउला-एडिया मार्ग पर एक पुलिस चौकी के पास हुआ और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बस चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।