ईरान के हमलों में तीन लोगों की मौत : इजराइल

ईरान के हमलों में तीन लोगों की मौत : इजराइल

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 09:50 AM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 09:50 AM IST

दुबई, 24 जून (एपी) इजराइल ने कहा है कि ईरान के हमलों में तीन लोगों की मौत हुई है।

इससे पहले इजराइल ने ईरान के हमलों को लेकर मंगलवार को नागरिकों को सतर्क किया था।

इजराइल की बचाव सेवा ‘मैगन डेविड जाफन’ ने कहा कि सुबह हुए हमलों में कम से कम तीन लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए।

आपातकालीन बचावकर्मियों के अनुसार ईरान के हमलों में इजराइल के दक्षिण में स्थित एक आवासीय इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है।

मंगलवार की सुबह कई मिसाइल हमले किए गए जिसके कारण इजराइल के लोगों को लगभग दो घंटे तक बम रोधी आश्रय स्थलों में रहना पड़ा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की थी कि इजराइल और ईरान ने ‘‘पूर्ण संघर्षविराम’’ पर सहमति व्यक्त की है। लेकिन दोनों ही देशों ने इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।

एपी सुरभि वैभव

वैभव