पाकिस्तान के पंजाब में 34 आतंकवादी गिरफ्तार, बड़ा हमला नाकाम

पाकिस्तान के पंजाब में 34 आतंकवादी गिरफ्तार, बड़ा हमला नाकाम

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 06:42 PM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 06:42 PM IST

लाहौर, 31 मई (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक बड़े आतंकवादी हमले को नाकाम करते हुए कम से कम 34 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए अधिकतर आतंकवादी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समूह से संबंधित हैं, जिनमें से तीन का नाम ‘‘सबसे खतरनाक आतंकवादियों’’ की श्रेणी में था।

बयान में कहा गया कि इस सप्ताह प्रांत के विभिन्न जिलों में 415 खुफिया-आधारित अभियान चलाए गए और 34 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।

इसमें कहा गया कि आतंकवादियों को लाहौर, रावलपिंडी, गुजरांवाला, झेलम, बहावलपुर, साहीवाल, नारोवाल, झेलम, पाकपट्टन, बहावलनगर, बुखारा, कसूर और ननकाना साहिब में विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

बयान में कहा गया कि उनके पास से 5,841 ग्राम विस्फोटक, 19 डेटोनेटर, 51 फुट सेफ्टी फ्यूज वायर, हथगोले और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया गया।

भाषा नेत्रपाल प्रशांत

प्रशांत