बुर्किना फासो में घात लगाकर किए गए हमले में एक संगठन के नेता समेत 41 की मौत

बुर्किना फासो में घात लगाकर किए गए हमले में एक संगठन के नेता समेत 41 की मौत

  •  
  • Publish Date - December 26, 2021 / 11:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

औगाडौगू (बुर्किना फासो), 26 दिसंबर (एपी) इस्लामिक चरमपंथियों ने पिछले हफ्ते उत्तरी बुर्किना फासो में एक हमले में 41 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसमें देश की सेना की मदद करने वाले एक स्वयंसेवी संगठन के प्रमुख नेता भी शामिल हैं ।सरकार ने यह जानकारी दी।

सरकार के प्रवक्ता अल्कासौम माईगा ने बृहस्पतिवार को लोरौम प्रांत में एक काफिले पर घात लगाकर किए गए भीषण हमले के बाद दो दिनों के शोक की घोषणा की।

पीड़ितों में सोउमैला गनम भी शामिल थे, जिन्हें लाडजी योरो के नाम से भी जाना जाता है। बुर्किना फासो के राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिस्चियन काबोरे ने कहा कि गनम अपने देश के लिए शहीद हो गए और ‘‘वह निश्चित तौर पर दुश्मन से लड़ने के लिए हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता के प्रतीक होंगे।’’

आर्म्ड कॉन्फ्लिक्ट लोकेशन एंड इवेंट डेटा प्रोजेक्ट के एक वरिष्ठ शोधकर्ता हेनी नसाइबिया ने कहा, बुर्किना फासो के सबसे महत्वपूर्ण स्वयंसेवी संगठन के नेता की मौत ने दहशत की भावना पैदा कर दी है।

कभी शांतिपूर्ण पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र रहे बुर्किना फासो में हिंसा की घटनाएं बढ़ रही है क्योंकि अलकायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े हमलों में वृद्धि हुई है।

एपी सुरभि रंजन

रंजन

रंजन