53 killed in horrific terror attack
डमस्कस, रॉयटर्स। सीरिया में बीते शुक्रवार को होम्स में घातक हमला हुआ था जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई है। राज्य मीडिया ने इस हमले के लिए जिहादी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट को जिम्मेदार ठहराया गया है। हालांकि इस संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। स्टेट टीवी ने बताया होम्स के पूर्व रेगिस्तान में अल-सोखना शहर के साउथ-वेस्ट में ISIS के आतंकवादियों के हमले में 53 लोगों की मौत हो गई है।
पालमायरा अस्पताल के निदेशक वालिद ऑडी ने कहा कि मारे गए लोगों में 46 नागरिक और सात सैनिक थे। वालिद ऑडी ने बताया कि दर्जनो लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद शवों को पल्मायारा अस्पताल लाया गया था। सभी के सिरों में गोली के घाव थे। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी शुक्रवार को हमले की सूचना दी थी।
राज्य के मीडिया ने कहा कि जब उन पर हमला किया गया तो पीड़ित रेगिस्तानी ट्रफ़ल्स इकट्ठा कर रहे थे। होम्स प्रांत पर सीरियाई सरकार और उसके सहयोगियों का नियंत्रण है। पांच घायलों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जीवित बचे लोगों में से एक ने बताया कि आईएसआईएस ने उनकी कारों को जला दिया था। लेकिन संगठन ने हमले के लिए जिम्मेदारी का तत्काल दावा नहीं किया गया था।
आईएसआईएस ने अमेरिका समर्थित लड़ाकों, रूस समर्थित सरकारी बलों, क्षेत्रीय उग्रवादियों और तुर्की के विद्रोहियों द्वारा अलग-अलग आक्रमणों में भूमि पर अपनी पकड़ खोते हुए एक बार फिर सीरिया के विशाल क्षेत्र को नियंत्रित कर लिया था। इसके बाद से ही ISIS के अधिकांश आतंकी रेगिस्तान में छिप गए थे। तब से उन्होंने पड़ोसी इराक में बढ़ते हमलों को जारी रखते हुए कुर्द नेतृत्व वाली सेना और सीरियाई सरकारी सैनिकों पर घात लगाने के लिए ऐसे ठिकानों का इस्तेमाल किया है।
read more: कप्तान मैथ्यूज की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को हराया
read more: Sagar Bus Accident: सागर में निवार घाटी पर पलटी बस, 4 की मौके पर हुई मौत