दक्षिण अफ्रीका के मंदिरों में हनुमान चालीसा की 60,000 प्रतियां वितरित की गईं

दक्षिण अफ्रीका के मंदिरों में हनुमान चालीसा की 60,000 प्रतियां वितरित की गईं

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 12:31 PM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 12:31 PM IST

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 31 मार्च (भाषा) दक्षिण अफ्रीका में एक प्रमुख हिंदू संगठन ने देश भर के आठ मंदिरों में हनुमान चालीसा की 60,000 छोटी प्रतियां वितरित की हैं।

‘एसए हिंदूज’ संगठन के सदस्यों ने ग्वातेंग प्रांत के विभिन्न क्लबों के मोटरसाइकिल सवार लोगों के नेतृत्व में रविवार को वितरण अभियान चलाया और उन्होंने जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए लगभग दो टन किराने का सामान भी एकत्र किया।

‘एसए हिंदूज’ की संस्थापक पंडिता लूसी सिगबन ने कहा, ‘हमें यह देखकर बहुत खुशी हुई कि बहुत सारे भक्त मंदिरों में आए और खासकर क्वाजुलू-नताल (केजेडएन) जैसे पास के प्रांतों के भी लोग इस पहल का बड़े ही उत्साह के साथ समर्थन कर रहे थे।’

दक्षिण अफ्रीका के हिंदुओं ने सबसे पहले 24 अगस्त 2024 को भक्ति के उत्सव के दौरान ‘शेरेनो प्रिंटर्स’ और ‘इलेक्ट्रो ऑनलाइन मीडिया’ के साथ साझेदारी में 10 लाख हनुमान चालीसा की प्रतियां वितरित करने की पहल की शुरुआत की।

उनकी योजना 2029 तक हनुमान चालीसा की 10 लाख प्रतियां वितरित करने की है।

भाषा योगेश संतोष

संतोष