Lookout notice issued against drug smugglers
नई दिल्ली : 7 Terrorists Killed In Pakistan : पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले में आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया गया है। यहां काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने आतंकवादियों के बड़ी कार्रवाई करते हुए इंटेलिजेंस-आधारित ऑपरेशन के दौरान, मुठभेड़ में CTD ने 7 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं रात के अँधेरे का फायदा उठाकर 8 आतंकवादी मौके से फरार हो गए। यह मुठभेड़ रविवार देर रात माकरवाल इलाके में हुई है।
CTD के अनुसार, यह ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जोरदार गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ के दौरान आतंकियों के पास से 6 हैंड ग्रेनेड, 7 एके-47 राइफल, बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।
7 Terrorists Killed In Pakistan : CTD के एक अधिकारी ने बताया कि सभी मारे गए आतंकियों के शवों को अस्पताल भेज दिया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम और पहचान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके अलावा भागे हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में व्यापक तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
घटना की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमारे जवानों ने आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। हालांकि, कुछ आतंकी मौके से भागने में कामयाब रहे, लेकिन हम उन्हें भी जल्द ही पकड़ने के लिए प्रयासरत हैं।” गौरतलब है कि मियांवाली जिला पहले से ही आतंकवादी गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता रहा है। CTD की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय प्रशासन ने भी वहीं सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।