Flights Cancelled Today: कैसे मनाएंगे नए साल की छुट्टियां?.. यहां 1800 से ज्यादा उड़ाने रद्द, 22 हजार फ्लाइट्स में देरी.. जानें क्या है बड़ी वजह

Flights Cancelled Today Updates:

Flights Cancelled Today: कैसे मनाएंगे नए साल की छुट्टियां?.. यहां 1800 से ज्यादा उड़ाने रद्द, 22 हजार फ्लाइट्स में देरी.. जानें क्या है बड़ी वजह

Flights Cancelled Today Updates || Image- Freepik News

Modified Date: December 27, 2025 / 07:35 am IST
Published Date: December 27, 2025 7:31 am IST
HIGHLIGHTS
  • शीतकालीन तूफान से अमेरिका में हड़कंप
  • 1800 से ज्यादा उड़ानें रद्द
  • न्यूयॉर्क समेत तीन एयरपोर्ट अलर्ट

Flights Cancelled Today Updates: न्यूयार्क: भीषण शीतकालीन तूफानों ने संयुक्त राज्य अमेरिका में आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। सबसे ज्यादा असर हवाई उड़ानों पर देखने को मिला है। सर्द तूफानों की वजह से एयरलाइंस कंपनियों को 1,800 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और हजारों अन्य उड़ानों में देरी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक़ खतरनाक शीतकालीन तूफान ग्रेट लेक्स से लेकर पूर्वोत्तर तक फैल गया है।

तीन हवाई अड्डों के लिए अलर्ट जारी

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, पूर्वी समयानुसार शाम 4:04 बजे तक देशभर में 1,802 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं और 22,349 उड़ानों में भरी देर हुई थीं। रॉयटर्स के अनुसार, पूर्वोत्तर और मध्यपश्चिम के हवाई अड्डों ने यात्रियों को व्यवधानों के बारे में चेतावनी दी है। इनमें न्यूयॉर्क का जॉन एफ. कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, लागुआर्डिया हवाई अड्डा और डेट्रॉइट मेट्रोपॉलिटन वेन काउंटी हवाई अड्डा शामिल हैं।

किन कंपनियों की कितनी उड़ाने रद्द?

Flights Cancelled Today Updates: जेटब्लू एयरवेज ने सबसे अधिक 225 उड़ानें रद्द कीं। उसके बाद डेल्टा एयर लाइन्स ने 186 उड़ानें रद्द कीं। रिपब्लिक एयरवेज ने 155 उड़ानें, जबकि अमेरिकन एयरलाइंस ने 96 और यूनाइटेड एयरलाइंस ने 82 उड़ानें रद्द कर दी है।

 ⁠

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शीतकालीन तूफान डेविन के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया कि यह शनिवार सुबह तक ग्रेट लेक्स, उत्तरी मिड-अटलांटिक और दक्षिणी न्यू इंग्लैंड में खतरनाक यात्रा की स्थिति पैदा करेगा। तूफान पूर्वानुमान केंद्र ने कहा, “न्यूयॉर्क के उत्तरी हिस्से से लेकर त्रि-राज्य क्षेत्र तक, जिसमें न्यूयॉर्क शहर और लॉन्ग आइलैंड शामिल हैं, के उत्तरी क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात से लेकर रात तक 4 से 8 इंच बर्फबारी होने का अनुमान है।”

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown