Afghanistan Pakistan Clash: अफगानिस्तान का पाकिस्तान पर सबसे बड़ा वार, पाक की चौकियों पर कब्जा, 12 सैनिक मारे गए

Afghanistan Pakistan Clash: अफगानिस्तान का पाकिस्तान पर सबसे बड़ा वार, पाक की चौकियों पर कब्जा, 12 सैनिक मारे गए

Afghanistan Pakistan Clash: अफगानिस्तान का पाकिस्तान पर सबसे बड़ा वार, पाक की चौकियों पर कब्जा, 12 सैनिक मारे गए

Afghanistan Pakistan Clash/Image Source: IBC24

Modified Date: October 12, 2025 / 07:07 am IST
Published Date: October 12, 2025 6:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • अफगान सैनिकों का पाकिस्तानी चौकियों पर हमला
  • हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मारे जाने की खबर
  • पाकिस्तानी सेना की 2 सैन्य चौकियों पर भी किया कब्जा

इस्लामाबाद: Afghanistan Pakistan Clash:  अफगान और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच डूरंड लाइन पर एक बार फिर से तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। खबरों के अनुसार अफगान सैनिकों ने पाकिस्तानी सीमा पर स्थित कई सैन्य चौकियों पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 12 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। साथ ही अफगान बलों ने पाकिस्तान की दो चौकियों पर कब्जा भी कर लिया है।

हमले की पुष्टि करते हुए पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कड़े शब्दों में अफगानिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हालिया हमलों के बाद चुप नहीं बैठेगा। अफगानिस्तान को भारत जैसा ही करारा जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक डूरंड लाइन के पास कई बॉर्डर पोस्ट पर भारी गोलीबारी हुई है जिसमें हेलमंद और कुनार प्रांतों से लगी सीमाओं पर मौजूद चौकियां भी निशाना बनीं। हमले के दौरान अफगान बलों ने अचानक और तीव्र हमला बोलते हुए कुछ पाकिस्तानी चौकियों को भारी नुकसान पहुंचाया और दो पर कब्जा जमा लिया।

Afghanistan Pakistan Clash:  डूरंड लाइन लंबे समय से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच विवाद का विषय रही है। दोनों देशों के बीच सीमावर्ती इलाकों में पहले भी झड़पें होती रही हैं, लेकिन हालिया हमला सबसे गंभीर घटनाओं में से एक माना जा रहा है। गृह मंत्री नकवी के तीखे बयान के बाद अब इस बात की संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान इस हमले के जवाब में सैन्य कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान के रक्षा विश्लेषक इसे सीधी चुनौती मान रहे हैं और कड़े जवाब की तैयारी की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।