Palestine State Recognition: ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बाद फ़्रांस ने भी दी फिलिस्तीन राष्ट्र को मान्यता.. बेहद नाराज है इन कदमों से इजरायल

फ्रांस की यह घोषणा मैक्रों की उस घोषणा के एक महीने बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि पेरिस संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ़िलिस्तीन को मान्यता देने के लिए प्रस्ताव पेश करेगा।

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 06:22 AM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 06:48 AM IST

Palestine State Recognition || The Tribune image

HIGHLIGHTS
  • फ्रांस ने फिलिस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता दी
  • मैक्रों ने UNGA में की ऐतिहासिक घोषणा
  • मध्य पूर्व में शांति के लिए समर्थन

France Recognizes Palestinian State: पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के दौरान फिलिस्तीन राज्य को फ्रांस की औपचारिक मान्यता की घोषणा की। अपने संबोधन में फ्रांसीसी नेता ने कहा कि फिलिस्तीन को मान्यता देने का निर्णय “ हमास की हार” है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में ऐलान

मैक्रों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मध्य पूर्व के प्रति मेरे देश की ऐतिहासिक प्रतिबद्धता, तथा इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच शांति के प्रति मेरी सच्ची प्रतिबद्धता के कारण, मैं आज घोषणा करता हूं कि फ्रांस फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देता है।”सत्र की शुरुआत मैक्रों ने पेरिस द्वारा फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा देने की औपचारिक मान्यता की घोषणा के साथ की गई।

किन देशों ने दी है फिलिस्तीन देश को मान्यता?

France Recognizes Palestinian State: फ्रांस की यह घोषणा मैक्रों की उस घोषणा के एक महीने बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि पेरिस संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ़िलिस्तीन को मान्यता देने के लिए प्रस्ताव पेश करेगा। सोमवार को फ्रांस की आधिकारिक घोषणा से पहले, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल ने रविवार को फ़िलिस्तीन राज्य को औपचारिक रूप से मान्यता देने के लिए प्रस्ताव पेश किया था।

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर राष्ट्रपति ट्रंप, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ से मुलाकात करेंगे…

यह भी पढ़ें: जयशंकर ने भारत के लिए नामित अमेरिकी राजदूत गोर से मुलाकात की

Q1. फ्रांस ने फिलिस्तीन को कब मान्यता दी?

फ्रांस ने फिलिस्तीन को 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में मान्यता दी।

Q2. फ्रांस के राष्ट्रपति ने क्या कहा?

राष्ट्रपति मैक्रों ने इसे हमास की हार और शांति की दिशा बताया।

Q3. किन अन्य देशों ने प्रस्ताव पेश किया था?

यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल ने फिलिस्तीन की मान्यता के प्रस्ताव पेश किए।