(योषिता सिंह)
वाशिंगटन, 21 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विमान ‘एयर फोर्स वन’ स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होने के करीब एक घंटे बाद मामूली तकनीकी खराबी के कारण यहां ज्वाइंट बेस एंड्रयूज़ पर उतरा।
विमान में मौजूद पत्रकारों ने बताया कि उड़ान भरने के बाद एयर फोर्स वन के चालक दल को बिजली संबंधी मामूली खराबी नजर आई जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से विमान को वापस मोड़ने का फैसला किया गया और यह ज्वाइंट बेस एंड्रयूज़ पर उतरा।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट के अनुसार, ट्रंप और उनके साथ मौजूद लोग एक नए विमान में सवार होंगे।
ट्रंप बुधवार को दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे।
वह अभिवादन सत्र में भाग लेंगे, विदेशी नेताओं से मुलाकात करेंगे और कारोबारी दिग्गजों के साथ एक समारोह में शामिल होंगे।
ट्रंप बृहस्पतिवार को ‘बोर्ड ऑफ पीस चार्टर एनाउंसमेंट’ में भाग लेंगे, जहां विभिन्न देशों को चार्टर पर हस्ताक्षर करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जो इसमें हस्ताक्षर करेंगे वे गाजा के पुनर्निर्माण के उद्देश्य से गठित निकाय में शामिल हो जाएंगे।
विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक सम्मेलन के लिए दावोस में वैश्विक नेता और कारोबार क्षेत्र के दिग्गज मौजूद हैं। यह सम्मेलन 19 जनवरी से शुरू हुआ और 23 जनवरी तक चलेगा।
ट्रंप ऐसे वक्त में दावोस जा रहे हैं जब ग्रीनलैंड को हासिल करने और ग्रीनलैंड की खरीद के लिए ‘एक समझौता’ होने तक अन्य देशों पर शुल्क लगाने के उनके फैसलों से अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच तनाव है।
भाषा शोभना वैभव
वैभव