एयर इंडिया के पायलट ने मालदीव में गलत रनवे पर उतारा विमान, दो टायर फटे, सभी यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया के पायलट ने मालदीव में गलत रनवे पर उतारा विमान, दो टायर फटे, सभी यात्री सुरक्षित

  •  
  • Publish Date - September 7, 2018 / 02:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

माले। एयर इंडिया के पायलट ने मालदीव के माले वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार गलत रनवे पर विमान उतार दिया। इससे विमान के दो टायर फट गए। विमान रनवे पर ही फंसा रहा, फिर उसे किसी तरह टो करते हुए पार्किंग एरिया में ले जाया गया। वहीं विमान में सवार सभी 136 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित बताए गए हैं।

बताया जा रहा है कि एयर इंडिया का एआई 263 विमान शुक्रवार को तिरुअनंतपुरम (केरल) से मालदीव पहुंचा था। एयरपोर्ट के अफसरों ने बताया कि जिस रनवे पर एयर इंडिया के पायलट ने विमान उतारा, वह रनवे कुछ समय पहले ही तैयार हुआ है। इस पर लाइट और सिग्नल लगाए जा चुके हैं। इस रनवे पर विमानों की आवाजाही जल्द शुरू की जानी है।

यह भी पढ़ें : व्याख्याता ई/टी, एलबी संवर्ग की एकीकृत वरिष्ठता सूची जारी, देखिए पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि एक महीने में भारतीय एयरलाइंस के पायलट्स की यह दूसरी गलती है। अगस्त माह की शुरुआत में सऊदी अरब के रियाद एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज के पायलट विमान को उड़ान के वक्त रनवे के बजाय टैक्सी वाली पट्टी पर ले गए थे। उस फ्लाइट में 150 लोग सवार थे।

 

वेब डेस्क, IBC24