कनाडा में अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन घोटाले के मामले एक भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

कनाडा में अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन घोटाले के मामले एक भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

टोरंटो, 19 अक्टूबर (भाषा) कनाडा में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन घोटालों की एक श्रृंखला में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

‘टोरंटो सन’ की खबर के अनुसार ओंटारियो के मिसिसॉगा के निवासी नमन ग्रोवर (22) पर 5,000 से अधिक अमरीकी डॉलर की धोखाधड़ी , अपराध की आय रखने और धन शोधन का आरोप लगाया गया है।

‘रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस’ (आरसीएमपी) द्वारा ग्रोवर के खिलाफ देशव्यापी गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद गिरफ्तारी की गई।

आरसीएमपी ने 14 अक्टूबर को ट्वीट कर ग्रोवर के खिलाफ वारंट जारी करने की जानकारी दी थी।

भाषा निहारिका माधव

माधव