दो प्रगाढ़ मित्रों के के बीच कोई भी मतभेद बातचीत से हल किया जा सकता है : ओली

दो प्रगाढ़ मित्रों के के बीच कोई भी मतभेद बातचीत से हल किया जा सकता है : ओली

  •  
  • Publish Date - February 14, 2023 / 09:14 PM IST,
    Updated On - February 14, 2023 / 09:14 PM IST

काठमांडू, 14 फरवरी (भाषा) नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने यहां की यात्रा पर आए भारतीय विदेश सचिव विनय क्वात्रा के साथ मंगलवार को लंबी बैठक की और कहा कि नेपाल एवं भारत के बीच किसी भी तरह के मतभेद को बातचीत के जरिए दूर किया जा सकता है। सीपीएन-यूएमएल अध्यक्ष के एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी।

क्वात्रा ने मंगलवार को नेपाल के शीर्ष राजनीतिक हस्तियों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। विदेशी मामलों को लेकर ओली के सलाहकार राजन भट्टाराई ने कहा, ‘‘ओली और क्वात्रा ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा की।’’ उन्होंने कहा कि बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।

ओली ने रेखांकित किया, ‘नेपाल-भारत संबंध प्राचीन और बहुआयामी हैं, जिन्हें राजनय की आधुनिक शर्तों से परिभाषित नहीं किया जा सकता है, क्योंकि ये संबंध अति प्राचीन काल से हैं।’

भट्टाराई ने ओली के हवाले से कहा कि करीबी मित्रों के बीच कुछ मतभेद होना स्वाभाविक है और उनका मानना है कि किसी भी तरह के मतभेदों को बातचीत के शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जा सकता है।

भाषा अविनाश माधव

माधव