एरिजोना की शीर्ष अदालत ने कान्ये वेस्ट के निर्दलीय प्रत्याशी बनने की कोशिश को नकारा

एरिजोना की शीर्ष अदालत ने कान्ये वेस्ट के निर्दलीय प्रत्याशी बनने की कोशिश को नकारा

  •  
  • Publish Date - September 9, 2020 / 05:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

एरिजोना (अमेरिका), नौ सितंबर (एपी) एरिजोना की शीर्ष अदालत ने रैपर, रिकॉर्ड निर्माता कान्ये वेस्ट की राज्य में तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरने की कोशिश को नकार दिया है। इससे महज कुछ देर बाद ही राज्य की 15 काउंटी में से आठ के लिए मतपत्र प्रकाशित करने की समय-सीमा समाप्त होने वाली थी।

अदालत का मंगलवार का यह फैसला एरिजोना से चुनाव लड़ने के रैपर के प्रयास पर विराम लगाता है। उन्होंने निचली अदालत के पिछले हफ्ते के फैसले को चुनौती दी थी जिसने उन्हें चुनाव लड़ने से रोका था।

शीर्ष अदालत ने फैसले में कहा कि वेस्ट के निर्वाचक चुनावी दस्तावेज दायर करने में विफल रहे जिसमें उन्हें अपने नाम और राजनीतिक दलों का जिक्र करना था।

अदालत ने कहा कि राष्ट्रपति पद के निर्वाचकों द्वारा, “अभिरूचि के बयानों’’ को दर्ज करने से पहले एकत्र किए गए नामांकन हस्ताक्षर अमान्य हैं।

वेस्ट कई अन्य राज्यों से चुनाव लड़ने के लिए योग्य साबित हुए हैं।

एपी नेहा रंजन

रंजन