​बड़ी खबर : हथियारबंद लोगों ने 14 बच्चों समेत 37 नागरिकों की हत्या की, यहां खेतों पर काम कर रहे थे लोग

दक्षिण-पश्चिम नाइजर (southwest niger)के एक गांव पर हुए हमले में हथियारबंद लोगों ने 14 बच्चों समेत 37 नागरिकों की हत्या कर दी है,

  •  
  • Publish Date - August 19, 2021 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नाइजर। Armed people killed 37 civilians : दक्षिण-पश्चिम नाइजर (southwest niger)के एक गांव पर हुए हमले में हथियारबंद लोगों ने 14 बच्चों समेत 37 नागरिकों की हत्या कर दी है, अकेले इस साल इस क्षेत्र में आतंकवादियों ने सैकड़ों नागरिकों की हत्या की है, बताया गया कि माली के सटी नाइजर की सीमा के पास तिलबेरी क्षेत्र के बानीबांगो के कम्यून में अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को गोलियां चलाई।

read more: ठाणे में कोविड-19 के 207 नए मामले, सात मरीजों की मौत

Armed people killed 37 civilians : एक स्थानीय अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि दोपहर में जब लोग खेतों में काम कर रहे थे तो हमलावर डेरे-डे गांव में ‘मोटरबाइकों पर पहुंचे’ एक स्थानीय पत्रकार ने एएफपी को बताया, ‘उन्होंने लोगों को खेतों में पाया और कुछ भी हिलने-डुलने पर गोली मार दी।’

read more: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का ‘जय भारत महासंपर्क’ अभियान आरंभ

ह्यूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) द्वारा पिछले सप्ताह जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल तिलबेरी और पड़ोसी क्षेत्र तहौआ में जिहादी हमलों में कम से कम 420 नागरिक मारे गए। अंतरराष्ट्रीय अधिकार समूह के साहेल निदेशक कोरिन दुफ्का ने रिपोर्ट में कहा, ‘सशस्त्र इस्लामी समूह पश्चिमी नाइजर में नागरिकों पर हमला कर रहे हैं।’

read more: रूस ने स्वतंत्र चुनाव निगरानी समूह को ‘विदेशी एजेंट’ बताया

एचआरडब्ल्यू ने कहा कि विकलांग लोग और ‘कई बच्चे’ मारे गए, जिनमें से कुछ को उनके माता-पिता की बाहों से खींच कर मार डाला गया। चरमपंथी हमलों में स्कूल और चर्चों को भी नुकसान पहुंचा है जिससे हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए हैं।

अमेरिका पत्रकारों, राहत एजेंसी से जुड़े कर्मियों को अफगानिस्तान से निकालेगा