यहां की सेना ने कर दी 15 साल के नाबालिग की हत्या, स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा….

यहां की सेना ने कर दी 15 साल के नाबालिग की हत्या, स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा....

  •  
  • Publish Date - March 3, 2023 / 10:04 AM IST,
    Updated On - March 3, 2023 / 10:09 AM IST

Dpboss Satta Matka Live Kalyan Matka Result

यरुशलम : army here killed a 15-year-old minor : वेस्ट बैंक मे इज़राइली बलों ने बृहस्पतिवार को एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार, कलकिल्या शहर के पास अज़ौन गांव में मोहम्मद सलीम (15) की पीठ में, जबकि एक अन्य किशोर के सीने में गोली लगी थी। सलीम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Read More : बीजेपी विधायक के बेटे के घर लोकायुक्त की छापेमारी, मिले इतने नोट कि गिनते गिनते थक गए अधिकारी

army here killed a 15-year-old minor : फलस्तीनी मीडिया की खबरों के मुताबिक, गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए, जिन्होंने गांव में घुसे इज़राइली सैनिकों की ओर कथित तौर पर पत्थर फेंके थे। इज़राइल की सेना ने इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। गौरतलब है कि इज़राइल की सेना वेस्ट बैंक के फलस्तीन नियंत्रित क्षेत्रों में नियमित रूप से अभियान चला रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें