विकीलीक्स के संस्थापक को माफ करने की अपील, असांजे की संगिनी ने ट्रंप से की मार्मिक अपील, 175 साल की हो सकती है कैद !

विकीलीक्स के संस्थापक को माफ करने की अपील, असांजे की संगिनी ने ट्रंप से की मार्मिक अपील, 175 साल की हो सकती है कैद !

  •  
  • Publish Date - November 26, 2020 / 07:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

लंदन, 26 नवंबर (एपी) । जुलियन असांजे की संगिनी स्टेला मोरिस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से विकीलीक्स के संस्थापक को माफ करने की अपील की है।

मोरिस ने अपने दो बच्चों का फोटो बृहस्पतिवार को ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा, ‘‘ये जुलियन के बेटे मैक्स और गैब्रियल हैं। उन्हें अपने पिता की जरूरत है। हमारे परिवार को फिर से एक साथ रहने की आवश्यकता है।’’

ये भी पढ़ें- किसानों पर अश्रु गैस के गोले छोड़ना मोदी सरकार की ‘तानाशाही और क्रू…

मोरिस ने कहा कि असांजे उनके जेल ब्लॉक में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के कारण पिछले एक सप्ताह से उनकी कोठरी में ही बंद हैं।

ये भी पढ़ें- यहां नहीं लगाया जाएगा वीकेंड लॉकडाउन, लेकिन सिर्फ इन दुकानों को मिल…

अमेरिकी अभियोजकों ने असांजे को जासूसी के 17 आरोपों में अभ्यारोपित किया है और एक आरोप एक दशक पहले गुप्त अमेरिकी सैन्य दस्तावेजों के विकीलीक्स द्वारा प्रकाशन को लेकर कंप्यूटर के दुरुपयोग का है। इन आरोपों में उन्हें अधिकतम 175 साल की कैद हो सकती है।