जहाज डूबने से 26 लोगों की मौत, शीतलाख्या नदी में हुआ बड़ा हादसा

जहाज डूबने से 26 लोगों की मौत, शीतलाख्या नदी में हुआ बड़ा हादसा

  •  
  • Publish Date - April 5, 2021 / 10:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

ढाका, पांच अप्रैल (भाषा) । बांग्लादेश की शीतलाख्या नदी में 100 से अधिक लोगों को लेकर जा रहे एक छोटे यात्री जहाज के मालवाहक जहाज से टकरा जाने के कारण कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई।

घटना रविवार शाम नारायणगंज जिले में हुई जो राजधानी ढाका से करीब 16 किलोमीटर दक्षिण -पूर्व में स्थित है।

‘ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार रविवार को पांच शव बरामद किए गए और सोमवार को नौसेना, तटरक्षक, दमकल सेवा तथा पुलिस ने कुल 21 शव बरामद किए।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे, शहीद जवानों को दी श्रद…

खबर के अनुसार मुंशीगंज स्थित शीतलाख्या नदी में सैयदपुर कोयला घाट के पास यात्री जहाज ‘एमएल सबीत अल हसन’ मालवाहक जहाज ‘एसकेएल-3’ से टक्कर के बाद डूब गया।

पुलिस और चश्मदीदों ने बताया कि टक्कर के बाद मालवाहक जहाज वहां से फरार हो गया।
Read More News: अमेरिका तक पहुंची बीजापुर मुठभेड़ की गूंज, US काउंसिल जनरल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

नारायणगंज के उपायुक्त मुस्तैन बिला ने बताया कि घटना की जांच के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन मृतकों के परिजनों को शवों के अंतिम संस्कार के लिए 25-25 हजार टका मुआवजे के रूप में देगा।

खबर के अनुसार बांग्लादेश के अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण ने भी घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।
Read More News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मशहूर गीतकार-साहित्यकार मुकुंद कौशल का निधन

तटीय पुलिस प्रभारी दीपक चंद्र साहा ने पुष्टि की कि 50-60 लोग तैरकर नदी के तट पर आ गए जिनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नारायणगंज जिले के दमकल सेवा एवं नागरिक रक्षा उपनिदेशक अब्दुल्ला अल अरेफिन ने बताया कि आंधी के कारण उन्हें राहत और बचाव कार्य शुरू करने में देरी हुई। बचाव कार्य अब भी जारी है।