मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य में जश्न के दौरान हमले में 12 लोगों की मौत

मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य में जश्न के दौरान हमले में 12 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 08:20 AM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 08:20 AM IST

मेक्सिको सिटी, 26 जून (एपी) मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य के इरापुआतो शहर में एक समारोह के दौरान हुई गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

घटना बुधवार को हुई जब लोग सड़कों पर एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जश्न मना रहे थे। ऑनलाइन प्रसारित हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि गोलीबारी के बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

इरापुआतो के अधिकारी रोडोल्फो गोमेज करवांतेज ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मृतकों की संख्या 12 हो गई है जबकि लगभग 20 अन्य लोग घायल हैं।

राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबाम ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि जांच जारी है।

एपी जोहेब वैभव

वैभव