नाव पलटने से 26 लोगों की मौत, कई लोग अभी भी लापता, राहत बचाव कार्य जारी

नाव पलटने से 26 लोगों की मौत, कई लोग अभी भी लापता, राहत बचाव कार्य जारी

  •  
  • Publish Date - May 3, 2021 / 06:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

ढाका, तीन मई (भाषा) बांग्लादेश में क्षमता से अधिक भरी हुई एक स्पीड नौका बालू से लदे एक पोत से टकराने के बाद पलट गई। इस घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लापता हैं। पुलिस के अनुसार, यह नौका कथित रूप से अनुभवहीन नाबालिक लड़का चला रहा था।

read more:प्रदेश में बढ़ाया गया ‘कोरोना कर्फ्यू’ अब इस तारीख तक रहेगा लागू, राज्य सरकार…

यह हादसा सोमवार सुबह बांग्लाबाजार फेरी घाट पर हुआ जब क्षमता से अधिक भरी स्पीड नौका की पोत से टक्कर हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मौके पर पत्रकारों को बताया, “ हमने 26 शवों को निकाला है और पांच लोगों को जीवित बचाया है…. लेकिन स्पीड नौका की कई सवारियों के लापता होने की आशंका है, इसलिए खोज अभियान जारी है।”

read more:पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबा…

नजदीकी फेरी टर्मिनल के पुलिस निरीक्षक आशिक-उर-रहमान ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि नौका का चालक अनुभवहीन नाबालिग लड़का था। उन्होंने बताया, “ चश्मदीदों और पीड़ितों ने बताया कि नौका में 30 सवारियां सवार थीं और पोत मदरीपुर के शिबचर शहर के पास पद्म नदी में बालू ले जा रहा था।” अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है।