Bank Robbery: ‘पैसे निकाल वरना भून दूंगी’ खिलौना वाला गन लेकर युवती ने लूट लिया बैंक, इतने रुपए लेकर हुई फरार

'पैसे निकाल वरना भून दूंगी’ खिलौना वाला गन लेकर युवती ने लूट लिया बैंक! Bank Robbery: Lady Robbed Bank Via toy Gun

  •  
  • Publish Date - September 15, 2022 / 08:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

बेरूत: Bank Robbery लेबनान में बेरूत स्थित एक बैंक की शाखा में कुछ कार्यकर्ताओं के साथ एक महिला बुधवार को खिलौने वाली एक पिस्तौल के साथ पहुंची और बैंक में जमा अपनी राशि में से 13,000 अमरीकी डालर निकलवा लिये। साली हाफ़िज़ ने स्थानीय अल-जदीद टीवी को बताया कि उसे अपनी बहन के कैंसर के इलाज के लिए धनराशि की ज़रूरत है। हाफिज ने कहा कि वह पूर्व में कई बार अपनी धनराशि की मांग करने के लिए बैंक गई थी लेकिन उससे कहा गया कि वह लेबनानी पाउंड में केवल 200 अमरीकी डालर प्रति माह निकाल सकती है। हाफिज ने कहा कि खिलौने वाली पिस्तौल उसके भतीजे की थी।

Read More: सड़क पर घूमते दिखे मवेशी तो जनपद CEO और नगर पालिका CMO होंगे जिम्मेदार, जिला कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

Bank Robbery हाफिज ने टेलीविजन चैनल से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने धनराशि के लिए पहले शाखा प्रबंधक से विनती की थी और मैंने उसे बताया था कि मेरी बहन मर रही है, मेरे पास ज्यादा समय नहीं है। मैं एक ऐसे बिंदु पर पहुंच गई थी जहां मेरे पास खोने के लिए और कुछ नहीं था।’’ लेबनान के नकदी-संकट वाले बैंकों ने 2019 से विदेशी मुद्रा की निकासी पर सख्त सीमाएं लगा दी हैं, जिससे लाखों लोगों की बचत बैंकों में फंस गई है।

Read More: 15 साल की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन, स्कूल जाने से पहले पेट में होने लगा था दर्द

हाफ़िज़ और जमाकर्ताओं के एक समूह ‘डिपॉजिटर्स आउटक्राई’ के कार्यकर्ता बीएलओएम बैंक शाखा में आए और सीधे प्रबंधक के कार्यालय में घुस गए। उन्होंने बैंक कर्मचारियों को 12,000 अमरीकी डॉलर और लगभग 1,000 अमरीकी डॉलर के बराबर लेबनानी पाउंड देने के लिए मजबूर किया। हाफिज ने कहा कि उस बैंक में उनकी कुल 20,000 अमेरिकी डॉलर की बचत जमा है। उसने कहा कि वह पहले ही अपना बहुत सारा निजी सामान बेच चुकी है और अपनी 23 वर्षीय बहन के कैंसर के इलाज के लिए अपने गुर्दे बेचने पर विचार कर रही थी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक