बाइडन प्रशासन को भारत-अमेरिका संबंधों को द्विदलीय समर्थन जारी रहने की उम्मीद: व्हाइट हाउस

बाइडन प्रशासन को भारत-अमेरिका संबंधों को द्विदलीय समर्थन जारी रहने की उम्मीद: व्हाइट हाउस

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 11:26 AM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 11:26 AM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 13 दिसंबर (भाषा) अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन को उम्मीद है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के दौरान भी भारत-अमेरिका संबंधों के लिए द्विदलीय समर्थन जारी रहेगा। व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास) ने यह जानकारी दी।

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने बृहस्पतिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस द्विपक्षीय संबंध को बढ़ाने के लिए दोनों दलों का मजबूत समर्थन रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह जारी रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन को इस बात पर बहुत गर्व है कि उनके प्रशासन के दौरान भारत के साथ अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों में कितना बदलाव आया है।

किर्बी ने कहा, ‘‘मेरा मतलब है, हमने हिंद-प्रशांत क्वाड को ऊपर उठाया है। मुझे नहीं पता कि क्वाड के अंदर और प्रधानमंत्री (भारत के नरेन्द्र मोदी) के साथ द्विपक्षीय रूप से अब तक उनकी कितनी बैठकें हुई हैं।’’

किर्बी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमारे संबंधों में बहुत कुछ ऐसा है जिससे सैन्य से सैन्य, संचार… लोगों के बीच संबंध, आर्थिक संबंध बेहतर हुए हैं।’’

क्वाड एवं भारत पश्चिम एशिया यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) पर आगामी प्रशासन से बाइडन की क्या अपेक्षाएं हैं ? इस पर किर्बी ने कहा, ‘‘यह निर्धारित करना उनके ऊपर होगा कि वे हिंद-प्रशांत क्वाड का लाभ कैसे उठाते हैं।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा