रविवार को महारानी के साथ चाय पीएंगे बाइडन

रविवार को महारानी के साथ चाय पीएंगे बाइडन

  •  
  • Publish Date - June 10, 2021 / 01:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

लंदन, 10 जून (एपी) राष्ट्रपति जो बाइडन रविवार को विंडसर कैसल में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात करने पहुंचेंगे तो उनका स्वागत सेना की सलामी गारद के साथ किया जाएगा और शाम की चाय वह महारानी के साथ पीएंगे।

महारानी रविवार को राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम अमेरिकी महिला जिल बाइडन की मेजबानी करेंगी। इससे पहले बाइडन दंपती दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के कॉर्नवॉल में जी7 समूह के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

महारानी महल के प्रांगण में बाइडन दंपती का स्वागत करेंगी जहां महारानी की कंपनी फर्स्ट बटालियन ग्रेनेडियर गार्ड के जवान शाही सलामी देंगे और अमेरिकी राष्ट्रगान बजाया जाएगा।

राष्ट्रपति इसके बाद सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे और महारानी के साथ सेना के मार्च पास्ट का अवलोकन करेंगे।

एपी वैभव पवनेश

पवनेश