वाशिंगटन, 10 नवंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग व्यापार, ताइवान तथा वाशिंगटन-बीजिंग संबंधों पर वार्ता करने के लिए कैलिफोर्निया में बुधवार को एक बैठक करेंगे।
करीब एक साल में, विश्व के दोनों सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी।
व्हाइट हाउस ने कहा है कि कई हफ्तों से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बाइडन और शी सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मेलन (एपेक) से इतर बैठक करेंगे।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरीन जीन पियरे ने एक बयान में कहा कि दोनों नेता संवाद के माध्यमों को बरकरार रखने को महत्व देने और प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदारी के साथ प्रबंधित करने तथा साझा हितों, खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को प्रभावित करने वाली चुनौतियों पर साथ मिलकर काम करने पर चर्चा करेंगे।
चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका के आमंत्रण पर शी एपेक में मंगलवार से 17 नवंबर तक शरीक होंगे और अमेरिका-चीन शिखर बैठक में भाग लेंगे।
बाइडन प्रशासन के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि दोनों नेता सैन फ्रांसिस्को बे इलाके में बैठक करेंगे, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण और ब्योरा देने से इनकार कर दिया।
एपी सुभाष माधव
माधव