TAKE IT DOWN Act | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: TAKE IT DOWN Act अमेरिका में Deepfake और Revenge Porn जैसी बढ़ती समस्याओं से जूझ रहे लोगों को अब बड़ी राहत मिली है। राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में एक बेहद अहम और सख्त कानून पर साइन कर दिया है, जिसका नाम है – TAKE IT DOWN Act। इस कानून का मकसद है इंटरनेट पर बिना सहमति के अपलोड की गई आपत्तिजनक, फर्जी या निजी तस्वीरों और वीडियो को हटवाना।
यह कानून बनने के बाद अब अगर कोई भी इंसान पब्लिकेशन बिना उस शख्स की मर्जी के असली या फिर AI Generated अश्लील तस्वीर पोस्ट करता है, तो टेक्नोलॉजी कंपनियों को 48 घंटे के अंदर उसे हटाना होगा। अगर इस नियम को कोई भी उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
आपको बता दें कि इस बिल पर साइन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में किया। दरअसल, यहां एक खास सेरेमनी का आयोजन हुआ था। इस अवसर पर अमेरिका राष्ट्रपति के साथ फर्स्ट लेडी मिलेनिया ट्रंप भी मौजूद रहीं। मिलेनिया ट्रंप ने इस कानून को बच्चों, परिवारों और देश के भविष्य की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी बताय
Deepfake, असल में AI की मदद से जनरेट होने वाले वीडियो या फोटो होते हैं। इसकी मदद से कई लोगों के चेहरे बदल दिए जाते हैं। कई केस में Deepfake का इस्तेमाल करके अश्लील इमेज और वीडियो के ऊपर किसी दूसरे शख्स का फोटो चिपका दिया जाता है।