अफगानिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान धमाके, 8 की मौत, 50 घायल | Blast In Afghanistan :

अफगानिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान धमाके, 8 की मौत, 50 घायल

अफगानिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान धमाके, 8 की मौत, 50 घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : May 19, 2018/10:17 am IST

काबुल अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कदम आगे बढ़ा रही है लेकिन आतंकी संगठनों को देश में क्रिकेट खेला जाना रास नहीं आ रहा है। एक क्रिकेट मैच के दौरान कई धमाकों में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए।

यह धमाके अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित एक स्थानीय मैच के दौरान हुए। प्रांतीय परिषद के सदस्य सोहराब कादरी के मुताबिक धमाके दो रॉकेटों से किए गए थे। इससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के लापता विधायक आए सामने, फ्लोर टेस्ट से पहले ‘येद्दि’ के इस्तीफे की अटकलें

नांगरहार के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने बताया कि स्टेडियम में एक के बाद हुए तीन बम धमाकों में आठ दर्शकों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए।

बता दें कि अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

वेब डेस्क, IBC24