अमेरिका में फिर खूनी तांडव, 6 माह के नवजात समेत 6 की मौत…

अमेरिका में फिर खूनी तांडव, 6 माह के नवजात समेत 6 की मौत : Bloody orgy again in America, 6 dead including 6 month old newborn...

  •  
  • Publish Date - January 17, 2023 / 08:16 AM IST,
    Updated On - January 17, 2023 / 08:30 AM IST

Dhirubhai Ambani International School

विसालिआ । Six killed in California home shooting अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के मध्य में स्थित एक घर में सोमवार तड़के गोलीबारी की घटना में छह लोगों की मौत हो गई। शैरिफ कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में 17 वर्षीय मां और उसका छह महीने का बच्चा शामिल है। उन्होंने बताया कि अधिकारी कम से कम दो संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं।

तुलारे काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे पूर्वी विसालिआ के एक घर में गोलीबारी की सूचना मिली। शेरिफ माइक बॉउड्रीक्स ने संवाददाताओं से कहा कि सूचना थी की एक शूटर इलाके में है।