ह्यूस्टन में दो बच्चों समेत चार लोगों के शव बरामद

ह्यूस्टन में दो बच्चों समेत चार लोगों के शव बरामद

  •  
  • Publish Date - September 6, 2021 / 12:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

ह्यूस्टन, पांच सितंबर (एपी) अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को एक घर में लगी आग को बुझाने के बाद दमकलकर्मियों ने दो वयस्कों और दो बच्चों के शव बरामद किए जिनकी शरीर पर गोली लगने के घाव मिले।

पुलिस प्रमुख ट्रॉय फिनर ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि शहर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित इस घर में जबरन प्रवेश के कोई संकेत नहीं मिले। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह आठ बजे के आसपास मिली जो सबूत नष्ट करने का प्रयास हो सकता है।

फिनर के बताया कि जान गंवाने वालों में अधेड़ उम्र के दो लोग और 10-13 आयु वर्ग के दो बच्चे शामिल हैं। उन्होंने आशंका जतायी कि यह घरेलू हिंसा का परिणाम हो सकता है।

एपी शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल