उत्तरी इटली में केबल कार दुर्घटनाग्रस्त, नौ लोगों की मौत

उत्तरी इटली में केबल कार दुर्घटनाग्रस्त, नौ लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 23, 2021 / 01:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रोम, 23 मई (एपी) उत्तरी इटली में एक खूबसूरत पर्वतीय इलाके में रविवार को केबल कार दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गई और इस घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इटली के अग्निशमन दस्ते की ओर से ली गई तस्वीर में दुर्घटना की भयावहता दिखी है। यह मोटारोन शिखर के निकट चीड़ के पेड़ों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह वह स्थान है जहां से लेक मैजिओरी (झील) दिखती है।

अल्पाइन बचाव सेवा के प्रवक्ता वाल्टर मिलान ने बताया कि इस स्थान पर स्की लिफ्ट की तार जमीन से काफी ऊंचाई पर है। हालांकि अभी दुर्घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि केबल लाइन की मरम्मत 2016 में हुई थी और कोविड-19 महामारी की वजह से बंद के बाद इसे हाल में ही खोला गया था।

एपी स्नेहा नीरज

नीरज