कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर इस शहर में लगाया गया लॉकडाउन, बाहर आने-जाने पर रहेगी रोक

चीन ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर उत्तरी शहर शियान में लॉकडाउन लगाया

  •  
  • Publish Date - December 22, 2021 / 09:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

lock down in china

बीजिंग, 22 दिसंबर (एपी) चीन ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर उत्तरी शहर शियान में लॉकडाउन लगाने का बुधवार को आदेश दिया। सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, शहर के अधिकारियों ने सभी निवासियों को बाहर जाने की अत्यंत आवश्यकता नहीं होने तक घर में ही रहने का आदेश दिया है और विशेष मामलों को छोड़ कर शहर आने-जाने वाले सभी परिवहन को स्थगित कर दिया है।

read more: लड़कियों के विवाह की उम्र 18 से बढ़कर 21 साल होगी! संसदीय समिति के पास भेजा गया विधेयक

यह आदेश मध्यरात्रि से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा। आदेश में कहा गया है कि हर घर से एक व्यक्ति को प्रत्येक दो दिनों पर घरेलू उपयोग की वस्तुएं खरीदने के लिए बाहर जाने की अनुमति होगी। शियान में पिछले 24 घंटे में स्थानीय स्तर पर हुए कोरोना वायरस संक्रमण के 54 मामले बुधवार को सामने आए।

read more: नगरीय निकाय चुनावः कल होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना