पाकिस्तान के कराची में आतंकी हमले में बाल-बाल बचा चीनी नागरिक

पाकिस्तान के कराची में आतंकी हमले में बाल-बाल बचा चीनी नागरिक

  •  
  • Publish Date - December 23, 2020 / 01:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

कराची, 23 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के कराची में आतंकी हमले में एक चीनी नागरिक बाल-बाल बच गया। नागरिक पर मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने गोलीबारी की थी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को तब हुई जब चीनी नागरिक राजमार्ग पर जमाली ब्रिज के पास कार के एक शोरूम में था। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दोनों लोग चीनी नागरिक को खींचकर बाहर ले गए और दो बार गोलियां चलायी। हालांकि दोनों गोलियां उसे नहीं लगी।

प्रतिबंधित सिंधुदेश रिवोल्यूशनरी आर्मी (एसआरए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है जब कराची में किसी चीनी नागरिक को निशाना बनाया गया।

पिछले मंगलवार को कराची में चीनी नागरिकों का एक समूह बाल-बाल बच गया था जब अज्ञात हमलावरों ने क्लिफटन इलाके में उनकी गाड़ी में विस्फोटक रख दिए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चीनी नागरिक एक वैन से जा रहे थे तभी उन्होंने बिलावल चौराह के पास बाइक पर सवार दो लोगों को वैन पर कुछ रखते हुए देखा। चीनी नागरिकों ने गाड़ी रोकने के बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। बम निरोधक दस्ता वहां पहुंचा और उसने गाड़ी से विस्फोटक को हटाया।

एसएसपी जुबैर नजीर शेख ने कहा था कि एक किलोग्राम विस्फोटक रखा गया था। उस वक्त भी एसआरए ने घटना की जिम्मेदारी ली थी।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश