चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग दक्षिण-पूर्व एशिया के तीन देशों की यात्रा करेंगे

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग दक्षिण-पूर्व एशिया के तीन देशों की यात्रा करेंगे

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 10:03 AM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 10:03 AM IST

बीजिंग, 11 अप्रैल (भाषा) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के मकसद से अगले सप्ताह की शुरुआत में दक्षिण पूर्व एशिया के तीन देशों का दौरा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर 145 प्रतिशत शुल्क (टैरिफ) लगाए जाने के बाद यह शी का पहला विदेश दौरा होगा।

चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की कि शी 14 से 18 अप्रैल तक वियतनाम, मलेशिया और कंबोडिया की यात्रा पर जाएंगे।

ये तीनों देश दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) का हिस्सा हैं, जिसके साथ चीन का पिछले वर्ष सबसे अधिक 962.28 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार हुआ था और चीन का निर्यात कुल 575 अरब अमेरिकी डॉलर का था।

भाषा

यासिर संतोष

संतोष