फोटो क्रेडिट-ANTON SKYBA/THE GLOBE AND MAIL
Couple ‘kissing’ the middle road: कीव। हम आपको एक तस्वीर 22 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी कीव में खींची गई दिखा रहे है। इसमें एक कपल बीच सड़क एक-दूसरे को किस करते दिखाई दे रहा है। इसके जरिये यूक्रेनी युद्ध के लिए रूस को दोषी ठहराते हुए उसे चिढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, 24 अगस्त को यूक्रेन का स्वतंत्रता दिवस है। यूक्रेन इसी दिन 1991 को स्वतंत्र देश बना था। इस मौके पर देश में पहले भव्य कार्यक्रम होते रहे हैं, लेकिन इस बार माहौल युद्ध का है, इसलिए उसे अलग ढंग से मनाया जा रहा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
बता दें कि रूस-यूक्रेन के युद्ध को 23 अगस्त को 184 दिन हो गए हैं। इसी बीच रूसी सैनिकों का मजाक उड़ाने के लिए यूक्रेनी सेना शहर के मुख्य मार्ग पर जब्त किए रूसी सैन्य हार्डवेयर यानी टैंक और अन्य हथियारों की प्रदर्शनी लगाई है। इसे देखने बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। यूक्रेन का कहना है कि रूस सोचता था कि वो फरवरी के कुछ दिनों में राजधानी (कीव) पर कब्जा कर लेगा और वहां एक विजय परेड आयोजित करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
read more: School Closed : आज फिर बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस वजह से जिला प्रशासन ने घोषित किया अवकाश
Couple ‘kissing’ the middle road: कीव में ख्रेशचत्यक एवेन्यू का यह हिस्सा कई दिनों से मशीन शवों के बीच चहलकदमी कर रहे लोगों से खचाखच भरा हुआ है। आइसक्रीम कोन और कॉटन कैंडी बेचने वाले विक्रेताओं के साथ लगभग कार्निवल जैसा माहौल है। बच्चे टैंक के बुर्ज पर खेलते दिख जाएंगे। वहीं, यंग कपल्स जलकर बर्बाद हुए बख्तरबंद कर्मियों के वाहक के सामने सेल्फी के लिए पोज देते मिलेंगे। कुछ दर्शकों ने वाहनों पर पेन और नक़्क़ाशीदार संदेश लिखे हैं। जैसे-यूक्रेन में आपका स्वागत है। इसमें रूस का मजाक उड़ाया गया है। हालांकि मिसाइल हमलों के खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह रद्द कर दिया है