कोविड- 19 : हंगरी में 24 घंटे में अब तक सबसे अधिक 65 मौत

कोविड- 19 : हंगरी में 24 घंटे में अब तक सबसे अधिक 65 मौत

  •  
  • Publish Date - October 30, 2020 / 01:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

बुडापेस्ट, 30 अक्टूबर (एपी) कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद पहली बार हंगरी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक मौतें दर्ज की गई। इसके बाद सरकार को संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है।

हंगरी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे में कोविड-19 से 65 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बृहस्पतिवार को सामने आए 2,194 मामलों के मुकाबले शुक्रवार को 3,286 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

सरकार ने संक्रमण के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के बावजूद नई पाबंदी नहीं लगाई है लेकिन प्रधानमंत्री विक्टर ऑरबैन ने अधिकारियों से कहा कि वे उन सभी पर जुर्माना लगाएं जो मास्क नहीं पहन रहे हैं।

ऑरबैन ने रेडियो साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैं नियमों को बढ़ाने में नहीं बल्कि मौजूदा उपायों को लागू करने में विश्वास करता हूं।’’

गौरतलब है कि हंगरी में अबतक 71,413 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 1,699 लोगों की मौत हुई है।

एपी धीरज मनीषा

मनीषा