कोरोना ने डराया, यहां एक दिन में रिकॉर्ड संख्या में लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस
शहर न्यू साउथ वेल्स में बुधवार को कोरोना वायरस के कारण 21 और लोगों की मौत हुई, जो संक्रमण के कारण अब तक की सर्वाधिक दैनिक मृतक संख्या है।
death due to covid in New South Wales : सिडनी, 12 जनवरी (एपी) ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले शहर न्यू साउथ वेल्स में बुधवार को कोरोना वायरस के कारण 21 और लोगों की मौत हुई, जो संक्रमण के कारण अब तक की सर्वाधिक दैनिक मृतक संख्या है।
यह भी पढ़ें: कल मध्यप्रदेश में नहीं होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार, CM शिवराज ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला
इससे पहले, सर्वाधिक दैनिक मृतक संख्या सोमवार को दर्ज की गई थी। सोमवार को 18 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई थी। राज्य में संक्रमण के 34,759 नए मामले सामने आए हैं और 2,242 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें: मेला दिखाने का झांसा देकर 8 साल के मासूम का धर्मांतरण, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
न्यू साउथ वेल्स में रैपिड एंटीजन जांच की जानकारी मुहैया कराना अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य के प्रीमियर डोमिनिकट पेरोटेट ने कहा कि जो लोग रैपिड एंटीजन जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद इस संबंध में जानकारी मुहैया नहीं कराएंगे, उन्हें अगले सप्ताह से एक हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर जुर्माना भरना होग।
यह भी पढ़ें: ‘बच के रहना, यहां खतरा है’.. इस अस्पताल की बिल्डिंग हुई जर्जर, प्रबंधन ने दीवारों पर लिखी चेतावनी
इस बीच, विक्टोरिया में बुधवार को संक्रमण के 40,127 नए मामले सामने आए तथा 21 और लोगों की मौत हुई।

Facebook



