बड़ी राहत: भविष्य में सामान्य सर्दी-जुकाम वाला वायरस हो जाएगा कोरोना, अध्ययन में हुआ बड़ा खुलासा

बड़ी राहत: भविष्य में सामान्य सर्दी-जुकाम वाला वायरस हो जाएगा कोरोना, अध्ययन में हुआ बड़ा खुलासा

  •  
  • Publish Date - May 21, 2021 / 10:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली: अगले दशक तक कोविड-19 के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस सामान्य सर्दी-जुकाम वाला वायरस रह जाएगा। एक अध्ययन में यह कहा गया है। शोध पत्रिका ‘वायरसेस’ में प्रकाशित एक अध्ययन में गणितीय मॉडल के आधार पर लगाए गए अनुमान में कहा गया है कि मौजूदा महामारी के दौरान मिले अनुभवों से हमारा शरीर प्रतिरक्षा तंत्र में बदलाव कर लेगा।

Read More: 1 जून से शहर में खुलेंगे बाजार, संक्रमित इलाकों में बनाए जाएंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन, जिला कलेक्टर ने दी जानकारी

अमेरिका में यूटा विश्वविद्यालय में गणित और जीव विज्ञान के प्रोफेसर फ्रेड अडलेर ने कहा, ‘‘यह एक संभावित भविष्य को दर्शाता है जिसके समाधान के लिए अभी तक तमाम कदम नहीं उठाए गए हैं।’’ अडलेर ने कहा, ‘‘आबादी के बड़े हिस्से में प्रतिरक्षा तंत्र तैयार हो जाने से अगले दशक तक कोविड-19 बीमारी की गंभीरता घटती जाएगी।’’

Read More: सेक्स रैकेट,आपत्तिजनक हालत में मिले युवती और पुरुष

अध्ययन में कहा गया है कि वायरस में आए बदलाव की तुलना में हमारे प्रतिरक्षा तंत्र में आए परिवर्तन की वजह से बीमारी की गंभीरता कम होती जाएगी। इस अध्ययन के मुताबिक टीकाकरण से या संक्रमण के जरिए वयस्कों की प्रतिरक्षा बेहतर होने से अगले दशक तक इस वायरस के कारण गंभीर बीमारी नहीं होगी।

Read More: छत्तीसगढ़ को मिली वैक्सीन की बूंद-बूंद का हुआ उपयोग, मात्र इतनी डोज हुईं एक्सपायर

हालांकि अध्ययनकर्ताओं ने कहा कि इस मॉडल में बीमारी के प्रत्येक मामलों पर गौर नहीं किया गया है। उदाहरण के तौर पर अगर वायरस का नया स्वरूप प्रतिरक्षा को भेद देता है तो कोविड-19 गंभीर रूप ले सकता है।

Read More: बच्चों की जान प्यारी है तो पांच लाख पहुंचा दो, बुलेट गैंग ने कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री को दी धमकी