कराची, 20 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के कराची में एक शॉपिंग मॉल में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है, जबकि लगभग 80 लोगों के लापता होने की आशंका है। मंगलवार को भी बचाव अभियान जारी है और जर्जर इमारत के मलबे में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है।
पुलिस सर्जन सुम्मैया सईद ने मंगलवार को पुष्टि की कि अब तक 28 शव जिन्ना अस्पताल और सिविल अस्पताल लाए जा चुके हैं, जबकि 20 अन्य घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। उन्होंने कहा, “शनिवार रात आग लगने के बाद से अब तक 28 शव अस्पतालों में लाए गए हैं।”
सईद ने बताया कि अब तक 18 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य की पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है।
यह आग गुल शॉपिंग प्लाजा के भूतल में स्थित एक दुकान में लगी थी। आग ने तेजी से पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।
बचाव सेवा 1122 के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) आबिद जलाल ने बताया कि आग की तीव्रता काफी अधिक थी और इसे लगभग 34 घंटे बाद नियंत्रित किया जा सका। इस दौरान पुरानी और जर्जर इमारत के कई हिस्से ढह गए।
उन्होंने कहा, “हमें लगभग 80 लोगों की एक सूची दी गई है, जिनके इस आग में लापता होने की आशंका है।”
जलाल ने कहा कि इमारत की हालत बेहद खराब होने और सभी मंजिलों पर करीब 1,200 दुकानें होने के कारण बचाव अभियान धीमी गति से चल रहा है।
लापता लोगों के परिजन घटनास्थल छोड़ने से इनकार कर रहे हैं और किसी भी सूचना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, प्रशासन ने एम. ए. जिन्ना रोड को सभी प्रकार के यातायात के लिए बंद कर दिया है।
आग में जान गंवाने वालों की याद में व्यापारियों और दुकानदारों ने सोमवार को एक दिन का शोक भी मनाया।
गुल प्लाजा दुकानदार संघ के वरिष्ठ अधिकारी तनवीर पाशा ने अनुमान जताया कि इस आग से कम से कम तीन अरब पाकिस्तानी रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य पूरा होने के बाद ही नुकसान की सही राशि का आकलन किया जा सकेगा।
भाषा मनीषा अविनाश
अविनाश