यूक्रेन पर रूस के हमलों के बाद और शव बरामद हुए, मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हुई

यूक्रेन पर रूस के हमलों के बाद और शव बरामद हुए, मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हुई

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 10:22 AM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 10:22 AM IST

कीव, 19 जून (एपी) रूस के मिसाइल हमले में तहस-नहस हुई कीव की नौ मंजिला इमारत के मलबे से बुधवार को आपात कर्मियों ने और शव निकाले, जिसके बाद यूक्रेन की राजधानी में हालिया हमलों में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई।

कीव के सोलोमिंस्की जिले में स्थित यह इमारत हाल में हुए हमले में ध्वस्त हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि 23 शव इमारत के अंदर से निकाले गए हैं जबकि बाकी पांच लोगों की मौत शहर में दूसरे स्थान पर हुए हमलों में हुई।

ये हमले सोमवार से मंगलवार के बीच हुए थे। रूस ने 440 से अधिक ड्रोन और 32 मिसाइलें दागीं थीं।

इस बीच, अमेरिका के नेतृत्व में शांति प्रयासों में कोई प्रगति नहीं हुई है। साथ ही, पश्चिम एशिया में तनाव और अमेरिकी व्यापार शुल्क ने दुनिया का ध्यान यूक्रेन मामले से हटा दिया है। कीव में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि यह हमला लड़ाई को रोकने के लिए समझौता करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों के खिलाफ है।

दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘यह मूर्खतापूर्ण हमला हत्याएं रोकने और युद्ध को समाप्त करने के राष्ट्रपति ट्रंप के आह्वान के विपरीत है।”

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा