Israel-Hamas War Latest News
Israel-Hamas War Update : इजरायल-हमास के बीच खूनी जंग लगातार जारी है। दोनों की देश लगातार एक दूसरे पर मिसाइलें और गोलियों की बारिश कर रहे हैं। जंग को देखते हुए इजरायल में कैबिनेट की बैठक हुई जहां इजरायली कैबिनेट ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए 50 बंधकों की रिहाई के बदले जंग को अल्प विराम देने के समझौते को मंजूरी दी है। ऐसे में अब गाजा में मौतों का तांडव अस्थाई संघर्ष विराम के बाद कम होगा। इजरायल 50 बंधकों की रिहाई के बदले 150 फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा करेगा।
Israel-Hamas War Update : बता दें कि इजरायल सरकार की ओर से एक बयान जारी हुआ है जिसमें बताया गया है कि, अगले 4 दिनों में हमास इन बंधकों को रिहा करेगा। इस इजरायल की ओर से हमला पूरी तरह से बंद रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार हमास जिन बंधकों को रिहा करेगा उनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। इन्हें 10 से 12 के समूह में रिहा किया जाएगा। तेल अवीव की मीडिया के अनुसार जिन लोगों को रिहा किया जाएगा उनमें 30 बच्चे, 8 माएं और 12 महिलाएं शामिल हैं।
Israel-Hamas conflict | The Government of Israel is obligated to return home all of the hostages. Tonight, the Government has approved the outline of the first stage of achieving this goal, according to which at least 50 hostages – women and children – will be released over four…
— ANI (@ANI) November 22, 2023
समझौते के मुताबिक, इजरायल फिलिस्तीनी महिलाओं और नाबालिगों कैदियों को जेल से रिहा करने और उन्हें अपने घरों में लौटने की अनुमति देने पर भी सहमत हुआ है। ये लोग ज्यादातर वेस्ट बैंक और पूर्वी येरुशलम में कैद हैं। हालांकि, इस तरह के कैदियों की रिहाई के बारे में इजरायल ने कोई विशिष्ट संख्या की पेशकश करने से परहेज किया है, लेकिन हिब्रू मीडिया के मुताबिक ऐसे 150 कैदियों की रिहाई इजरायल कर सकता है।