Donald Trump Celebrated Diwali: व्हाइट हाउस में जले दीये… लेकिन ट्रंप का असली संदेश क्या था भारत के लिए? मोदी से दोस्ती, चीन पर वार!

व्हाइट हाउस में दीये जलाकर दिवाली मनाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को शुभकामनाएं दीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापार और शांति पर हुई सकारात्मक बातचीत का जिक्र किया।

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 08:28 AM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 07:31 AM IST

Donald Trump Celebrated Diwali / Image Source: ANI News

HIGHLIGHTS
  • डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीये जलाकर दिवाली मनाई।
  • ट्रम्प ने कहा 1 नवंबर से चीन पर 155% का भारी टैरिफ लगाया जाएगा।
  • ट्रंप ने पीएम मोदी से व्यापार और शांति को लेकर बातचीत का जिक्र किया।

Donald Trump Celebrated Diwali: वाशिंगटन डीसी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीवाली के मौके पर दीये जलाए, डोनाल्ड ट्रंप ने इस दिवाली वाइट हाउस में दिया जला के भारत के साथ मजबूत रिश्तों का संदेश दिया है। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए व्यापार, शांति और वैश्विक मुद्दों पर साझा सोच की बात कही। ट्रंप ने भारतीय लोगों को शुभकामनाएं दीं और रूस, चीन और मध्य पूर्व से जुड़े कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी अपनी राय रखी। दिवाली के बहाने ट्रंप ने एक बार फिर भारत-अमेरिका संबंधों को फिर अच्छा बनाने का प्रयास किया है।

डोनाल्ड ट्रंप का संदेश

इस खास दिन उन्होंने भारत के लोगों को दिल से दीवाली की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के सभी लोगों को दिवाली की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’ उन्होंने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी हाल ही में अच्छी बातचीत हुई है, जिसमें व्यापार और भारत-पाकिस्तान के बीच शांति की बात हुई। ट्रंप ने कहा कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई लड़ाई नहीं है जो कि बहुत खुशी की बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक शानदार और अच्छे दोस्त बताया।

ट्रम्प ने दीवाली का महत्व बताया

Donald Trump Celebrated Diwali: ट्रंप ने कहा कि दिवाली अंधेरे पर उजाले, अज्ञानता पर समझदारी और बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। इस दिन लोग उन पुरानी कहानियों को याद करते हैं, जहां मुश्किलों को पार किया गया, दुश्मनों को हराया गया और आज़ादी मिली। दीयों की रौशनी हमें ये सिखाती है कि मेहनत, ज्ञान और आभार ये ही जिंदगी को रोशन बनाते हैं।

रूस से तेल खरीदी पर ट्रंप का बयान

ट्रंप ने कहा, ‘मैं भारत से बहुत प्यार करता हूं। हम दोनों देशों के बीच अच्छे समझौते कर रहे हैं। मोदी जी ने रूस से तेल की खरीद कम कर दी है। वो भी मेरी तरह चाहते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध खत्म हो।’

दुनिया में शांति की कोशिशें

ट्रंप ने कहा कि वो पूरी दुनिया में शांति चाहते हैं और इसके लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मध्य पूर्व में भी शांति के लिए कई समझौते हो रहे हैं, जो पहले किसी ने सोचे भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि हमास जैसे हिंसक समूहों से बात चल रही है और अगर वो समझौते का सम्मान नहीं करेंगे तो कड़ी कार्रवाई होगी।

चीन पर लगेगा टैरिफ!

चीन के रूस से कच्चा तेल खरीदने पर ट्रंप ने कहा कि 1 नवंबर से चीन पर 155% टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये चीन के लिए सही नहीं होगा। ट्रंप ने कहा कि वो चीन के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन चीन ने पिछले कई सालों में अमेरिका का फायदा उठाया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने यूरोप, जापान और कोरिया के साथ अच्छे व्यापार समझौते किए हैं जो सिर्फ व्यापार नहीं बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी जरूरी हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली क्यों मनाई?

भारतीय समुदाय के सम्मान में और भारत-अमेरिका की दोस्ती को बढ़ावा देने के लिए।

ट्रंप और मोदी के बीच किस मुद्दे पर बात हुई?

व्यापार, भारत-पाकिस्तान शांति और रूस से तेल खरीद जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

ट्रंप ने चीन और रूस को लेकर क्या कहा?

ट्रंप ने कहा कि चीन पर 1 नवंबर से 155% टैरिफ लगाया जाएगा और भारत रूस से कम तेल खरीदेगा।