CM Pushkar Singh Dhami/Image Source: IBC24
देहरादून: Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल मसूरी में आने वाले पर्यटकों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि यह व्यवस्था पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है। CM Pushkar Singh Dhami
Read More : इन 4 राशियों के लिए अगस्त का पहला दिन रहेगा शानदार, माता लक्ष्मी की कृपा से होगा धन लाभ, पढ़ें आज का राशिफल
CM Pushkar Singh Dhami: मुख्यमंत्री धामी ने कहा की रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सभी पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए है। मैं बार-बार यह कहता रहा हूं कि हमारे लिए सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसे ध्यान में रखते हुए सभी तरह के प्रावधान और व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
#WATCH | देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य पर्यटन विभाग द्वारा मसूरी में पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किए जाने पर कहा, “रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सभी पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए है। मैं बार-बार यह कहता रहा हूं कि हमारे लिए सुरक्षा सर्वोच्च… pic.twitter.com/Us9fUDNdXT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2025
CM Pushkar Singh Dhami: इससे पहले यह प्रावधान चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब की तीर्थ यात्राओं के लिए लागू था जहां श्रद्धालुओं को यात्रा से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है। अब इसी तर्ज पर मसूरी आने वाले पर्यटकों को भी अपनी यात्रा से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।