न्यूजीलैंड में 6.2 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

न्यूजीलैंड में 6.2 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 11:20 AM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 11:20 AM IST

वेलिंगटन, 30 अप्रैल (एपी) न्यूजीलैंड के पश्चिमी तट पर मंगलवार देर रात 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, हालांकि अधिकारियों ने किसी प्रकार की क्षति की जानकारी नहीं दी है और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण का कहना है कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात एक बजे के कुछ समय बाद ही आया।

इसका केंद्र न्यूजीलैंड के इन्वरकार्गिल शहर से 300 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में और समुद्र में सतह से 10 किलोमीटर नीचे था।

न्यूजीलैंड की भूगर्भीय विज्ञान एजेंसी के अनुसार, न्यूजीलैंड में भूकंप महसूस नहीं किया गया।

एपी

योगेश शोभना मनीषा

मनीषा