porn star will contest election from this party, 'Sex is done by all

पॉर्न स्टार इस पार्टी से लड़ेगी चुनाव, बोली- ‘सेक्स सब करते हैं, मैं बस कैमरे के सामने करती हूं’

election in Brazil, porn star will contest election from this party :

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : June 3, 2022/7:26 am IST

ब्रा‍ज़िलिया। election in Brazil : ब्राजील में जल्द ही चुनावी बिगुल बजने वाला है। इससे पहले ही ब्राजील में सियासी पार्टियों के एक दूसरे पर बयानबाजी भी तेज हो गई है। वहीं दूसरी ओर नए चेहरे भी चुनाव लड़ने के लिए अब सक्रिय राजनीति करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में पॉर्न स्टार भी चुनावी ताल ठोंक रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  इस राज्य में लागू नहीं होगा नागरिकता संशोधन कानून, प्रदेश के सीएम ने कही ये बात

दरअसल ब्राजील की एक पॉर्न स्टार भी मैदान में उतरेगी। एडल्ट फिल्मों में काम करने वाली पोर्न स्टार बियांका नाल्दी ने क्रिश्चन लेबर पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा है कि ईसाई मतदाताओं को उनके पुराने काम से किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:  और सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, हाल ही में केंद्र सरकार ने घटाई थी एक्साइज ड्यूटी

Biyanca Naldi (2)

election in Brazil : सेक्स को लेकर कहा कि यह एक पवित्र कार्य है, इससे लाभ उठाना प्रासंगिक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘सेक्स ईश्वर ने दिया है। ईश्वर ही हैं जिन्होंने सेक्स को बनाया। यहां तक कि जानवरों को भी इसकी जरूरत होती है। बहुत से लोग हैं जो पाखंड करते हैं और मेरे काम को लेकर मेरी आलोचना करते हैं। सेक्स हर कोई करता है, बस अंतर इतना है कि मैं कैमरे के सामने करती हूं।’

यह भी पढ़ें: TikTok यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही भारत में होगी ऐप की वापसी 

Biyanca Naldi
महज पांच साल पहले बियांका नाल्दी पॉर्न इंडस्ट्री में आई थीं। लेकिन पॉर्न स्टार बनने से पहले वह एक नर्स टेक्नीशियन थीं। वहीं अब राजनीति में प्रवेश करने वाली है। पोर्न स्टार बियांका नाल्दी ने रियो डि जेनेरियो से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे निमंत्रण मिलेगा तो मैं जरूर पॉलिटिक्स में जाऊंगी। उन्होंने कहा कि बाद में मुझे एक कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ने का भी ऑफर मिला और मैंने इसे स्वीकार कर लिया, क्योंकि राजनीति हमारे जीवन का हिस्सा है।

बता दें किक्रिश्चन लेबर पार्टी ब्राजील की दक्षिणपंथी पार्टी मानी जाती है। इसकी विचारधारा ईसाई लोकतंत्र, रूढ़ीवादी उदारवाद और श्रमवाद है।

 
Flowers